सदर तहसील क्षेत्र के वैसापुर पट्टी में एक ही ग्राम पंचायत में दो पंचायत घर बनाए जाने के विरोध में एक व्यक्ति पहुंच संपूर्ण समाधान दिवस कार्यवाही की की मांग बंसी पुरवा के रहने वाले खुशी लाल ने बताया है की ग्राम पंचायत बसपुर पट्टी में ग्राम प्रधान और अधिकारियों के साथ गांठ से एक ही ग्राम पंचायत में दो पंचायत घर बना दिए गए ।