गांव पिपलिया सिसोदिया में राजस्थान स्थित रामदेवरा मंदिर जाने वाले पैदलयात्री व दुपहिया,चार पहिया वाहन के यात्रियों के लिए जनसहयोग से चाय,नाश्ते,भोजन एवं रात्रि विश्राम की बस्ती द्वारा एक महीने से व्यवस्था की गई थी जो की आज सोमवार बाबा रामदेव के अवतरण दिवस पर पूर्ण हुई वही गांव में रामदेव जी मंदिर पर रात भव्य निशान चढ़ाया गया।