कोलायत थाना क्षेत्र में मुक्तिधाम के पास एक छपरीनुमान दुकान में आग लग गईं.आग लगने का कारण गैस सिलेंडर भभकना बताया गया.ग्रामीणों की सूचना पर कोलायत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया कोलायत थानाधिकारी लखवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इस जलती हुई आग में हेड कांस्टेबल लखपत सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए गैस सिलेंडर और भट्टी को बाहर निकाला।