भरनो में एक दर्दनाक सड़क हादसा में अज्ञात पिकअप ने अनिल उरांव को टक्कर मार दी थी जिससे मौत हो गई।अनिल कुसुम्बाहा गांव में अपनी पत्नी व तीन बेटियों के साथ रहते थे।वह मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे।मृतक का परिवार इतना गरीब है कि उनके पास दाह संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे।इसके बाद शनिवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।जिसपर लोगों ने चंदा दे मद्त की।