अलीगंज क्षेत्र के गांव मितौलिया की रहने वाली बुजुर्ग महिला शारदा देवी सोमवार की दोपहर SSP कार्यालय पर शिकायत करने पहुंची आरोप लगाते बताया की नाती जमीन बेचकर 12 लख रुपए की मांग कर रहा था उसके द्वारा विरोध किया तो उसने लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया इसकी शिकायत थाना अलीगंज पर की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की,SSP से वृद्धा महिला ने गुहार लगाई है।