देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बरियारपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार दोपहर 4:00 बजे के करीब पुलिस के द्वारा बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर आमघाट पुलिया के पास से एक पिकअप वाहन को रोका गया। वाहन से तीन गोवंशीय पशु बरामद किए गए, जिन्हें अवैध रूप से बिहार ले जाया जा रहा था।