चमन सिंह बाग रोड में बीते दिनो अनाज की दुकान को दबंगों द्वारा रात के अंधेरे में जेसीबी से ढहा देने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़ित सोनू गुप्ता का आरोप है कि लेखपाल और कानूनगो आरोपियों के साथ मिलकर एसडीएम के फर्जी साक्षर की कागजात दिखाकर शुक्रवार की दोपहर 2 बजे कार्य रुकवाने आए थे।