सोमवार को पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने कहा एक आधारशिला घाड स्थित रंठा सड़क मार्ग के किनारे पर तो दूसरी बड़सर स्थित दयाल की झाड़ियों में किस तरह सरकार की आर्थिक कंगाली एवं विभाग की कथित बेरुखी पर आंसू बहा रही है।उन्होंने कहा उन्होंने लोक निर्माण विभाग मंडल पालमपुर के अंतर्गत कनिष्ठ अभियंता घाड के कार्यालय रेन शेल्टर की आधारशिला रखी थी।