28 अक्टूबर 2022 को जिला एवं सत्र न्यायालय कौशाम्बी, मंझनपुर कोर्ट से पुलिस अभिरक्षा से संतोष फरार हो गया था।सन्तोष बंदी पेशी मे लाया गया था।मामले मे मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस सेल की मॉनिटरिंग चल रही थी।सुनवाई के दौरान सोमवार को अभियुक्त सन्तोष को कोर्ट ने चार साल की कैद की सज़ा और ₹9000 अर्थदण्ड रखा है।पिपरी थाना के गांजा गाँव का रहने वाला है अभियुक्त।