जिला मंडी के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बुधवार शाम 5 बजे तक एक नेशनल हाइवे सहित जिला में कुल 288 सड़क मार्ग यातायात के लिए बाधित हैं। प्रशासन द्वारा जिला में फिर से जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण कहीं ना कहीं प्रशासन की भी समस्याएं बढ़ गई है।