पनागर थानांतर्गत रैपुरा शनि मंदिर के पास रहने वाली नवविवाहिता महिमा पटेल की रविवार सुबह 10 बजे संदिग्ध मौत हो गई।जहा मायके पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर ससुरालियों द्वारा मारने के आरोप लगाए है।वही पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर मर्ग जांच में लिया है।मायके पक्ष ने महिमा को उसका पति,सांस,ससुर दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करते थे।