मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव निवासी अखबार विक्रेता सोमवार की सुबह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। आपको बता दें कि सरौना गांव निवासी राम मूरत गुप्ता प्रतिदिन की तरह अपने टीवीएस मोपेड से अखबार वितरण कर रहे थे। जैसे ही वह मड़ियाहूं-भदोही मार्ग पर एनएच 135 स्थित कटघर गांव के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी।