थाना चिलकाना पुलिस ने बुधवार शाम 6:30 बजे 11 ग्राम नाजायज स्मैक सहित अभियुक्त शहजाद उर्फ एजाद उर्फ तोता, आबकारी अधिनियम में फैजान, बबलू एवं इरफान उर्फ फान्ना को चिलकाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए चारों अभियुक्त गणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।