श्योपुर। बड़ौदा नगर का हर साल बारिश में 4 से 5 बार नालों की बाढ़ में घिरना नियति बन गई है। इस बार भी चौथी बार यहां बाढ़ आई है और इस बार तो दो दिन से बाढ़ से हालात बने हुए हैं। पिछले 3 दिन में जिले में हुई बारिश में सबसे ज्यादा बड़ौदा तहसील में ही हुई है। यही वजह है कि शुक्रवार की तरह ही शनिवार को शाम 05 बजे तक भी लगातार दूसरे दिन बड़ौदा नगर टापू बना रहा।