शिवनगरी बैजनाथ में गणेश महोत्सव बुधवार से शुरूहो गया।भक्तों ने शोभा यात्रा निकाल कर उत्सव में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।गणेश महोत्सव के शुरू होने के बाद अगले10 दिनों तक बैजनाथ नगरी गणेश महिमा के रंग में रंग जाएगी। उल्लेखनीय है कि बैजनाथ शिव मंदिर पार्किंग ओर पंडोल रोड पर आज से अगले 5 सितंबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मनोज कपूर ने यह जानकारी 5 बजे दी.