भगवान श्री कृष्ण के जन्म के छठे दिन इस्कॉन मंदिर जहानाबाद के द्वारा छठी उत्सव का आयोजन किया गया जिसके तरह मंदिर परिजनों के द्वारा जन जागरूकता हेतु भव्य हरे कृष्णा हरे रामा धुन का गायन भक्ति भाव एवं ढोल नगाड़ों के धुन पर शहर के सड़कों पर करते गुरुवार शाम तक देखे गए।