मंगलवार की सुबह10के लगभग बंटी नगर में रहने वाले युवक सुमितपाराशर अपने बच्चो को स्कूल छोड़कर वापस घर की ओर जा रहे थे सड़क पर हुई गड्डो मे भरे पानी की वजह से उनकी बाइक फिसल गई जिससे सुमित दुर्घटना का शिकार हो गए। उन्हें घायल अवस्था मे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जहा उनका इलाज किया जा रहा है।उनके परिजनो ने बताया कि सडक के गड्डो की वजह से पहले भी हादसे हुएहै