बिशुनपुर प्रखण्ड के लापु गाँव में चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों को असुरक्षा के गहरे साए में धकेल दिया है।अभी कुछ दिन पहले ही गाँव से एक ग्रामीण का बैल चोरी हो गया था और अब गाँव निवासी शंकर साहू (50 वर्ष) के घर से बीती मध्य रात अज्ञात चोरों ने 10 खस्सी चोरी कर लिए।गाँववालों ने बताया कि चोरों ने पहले घर का गेट बाहर से बंद कर दिया, ताकि घर वाले बाहर न निकल सकें।