शुक्रवार को ग्राम मुंडिया कला में मुखबिर की सूचना पर इमरान पुत्र कय्यूम निवासी मुंडिया कला के घर पर दबिश दी गई तो घर के बरामदे में तीन भैंस छोटी-बड़ी कटी मिली। मौके पर एक कुल्हाड़ी दो छोटी और दो छोटी तेज करने की रेती बरामद हुई।मौके पर से अभियुक्त नावेद, जुबेर, एवं सानू फरार मिले।