टोंक जिले भर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जल संसाधन विभाग नियंत्रण कक्ष प्रभारी के अनुसार शनिवार बीते 24 घंटे में ठिकरिया रेन गेज पर सर्वाधिक 340 एमएम बारिश दर्ज की गई।इसी तरह टोंक रेन गेज पर 167 एमएम, निवाई रेनगेज पर 162 एम एम, गलवा रेनगेज पर 143 एम एम,गलवानिया पर 122 एम एम,मासी बांध रैनगेज पर 130 एमएम बारिश से दर्ज की गई।