पिपरी थाने के लोधौर गांव में बुधवार शाम बमबारी के मामले में पुलिस ने दो के ख़िलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। केस दर्ज कर पुलिस दोनों आरोपियों के लिखापढ़ी में जुट गई है! और जांच पड़ताल शुरू की थी मगर वही गुरुवार शाम 6:00 बजे थाना पिपरी पास से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर दिया है हालांकि गांव के लोगों ने पुलिस के कार्य की जमकर सराहना की है!