थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में गेहूं की खड़ी फसल में बिजली के तारों से निकली चिंगारी के चलते आग लग गई। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पाया। ग्राम सपनावत में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे तारों से निकली चिंगारी के चलते गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आग से फसल जलकर राख हो गई।