एक भ्रष्ट सरकारी कर्मी निगरानी के हत्थे चढ़ गया। पटना की विशेष निगरानी टीम ने शनिवार की दोपहर 2 बजे कथैयां थाने के समीप भरोसा चौक पर सात हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पंकज कुमार ने चकचूहर के अरुण कुमार से पांच डिसमल जमीन के दाखिल खारिज के लिए सात हजार घूस की राशि मांगी थी। उन्हें घूस के रुपए लेकर भरोसा चौक पर बुलाया था।