रायसेन। भोपाल-विदिशा हाईवे से सेमरा-बनखेड़ी मार्ग पर बुधवार सुबह 11:00 बजे के आसपास उस समय बड़ा हादसा टल गया जब एंबुलेंस को साइड देने के प्रयास में एक डंपर सड़क से नीचे खेत में जा पलटा। हादसा सड़क की कमजोर साइड और हाल ही में हुए घटिया निर्माण के कारण हुआ।