शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे कोतवाली बागपत क्षेत्र के निवाड़ा गांव निवासी सतेंद्र के मुताबिक वह अपने परिवार के साथ मकान में सो रहे थे। गुरुवार की देर रात एक बजे चोरों ने पालतू कुत्ते को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और घर में घुसकर हजारों की नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। जिससे उनका लाखों का नुकसान हो गया।