बानुछापर थाना क्षेत्र के औरैया तिवारी टोला गांव में आज 31 अगस्त शाम करीब 6 बजे मामूली विवाद जंग में बदल गया। कारपेंटर आजाद असारी पर गांव के ही व्यक्तियों ने फायरिंग कर दी।फायरिंग में आजाद के जांघ में गोली लगी। परिजन उसे आनन-फानन में जीएमसीएच बेतिया ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जख्मी आजाद ने कहा कि उसे दो गोली लगी है।