कटकमसांडी प्रखंड में तेज बारिश से 18 पंचायतें बाढ़ की चपेट में आ गईं। कई घर जलमग्न हो गए और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। बलबल मंदिर पानी में डूब गया, वहीं ग्राम बाझा में बिजली ठप होने से गांव अंधेरे में है। बारिश से फसलें बर्बाद हुईं और सड़क संपर्क भी बाधित हो गया है। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट कर दिया है।