शिवसागर के अंचलाधिकारी सिंहा अभय कुमार ने गुरुवार को दोपहर 2बजे के करीब बिहार में चल रहे राजस्व महा अभियान के तहत हो रहे जमाबंदी वितरण को लेकर कई गावों में रेयतो के घर -घर जाकर निरक्षण करने सहित स्वेम अपने हाथो से भी कई रायतो के बिच जमाबंदी का वितरण किया है।