जनजातीय ज़िला किन्नौर के निगुलसरी समीप करीबन सातवे दिन भी सड़क बहाली का काम जारी है। शनिवार सुबह 11 बजे के आसपास मौके पर मशीने सड़क से मलवा फेकने का काम कर रही है। और सड़क के दोनों मध्यम छोर आपस मे मिलने के बाद नियमों अनुसार यात्रियों को पैदल सड़क को पार करवाया जा रहा है। सड़क बहाली की देखरेख डीसी किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा कर रहे है।