आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इसी क्रम में सोमवार को दिन के 12 बजे दरभंगा समाहरणालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में मतदान कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार के निर्देशन पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।