जम्मू के डोडा की रहने वाली महिला रजनी शर्मा ने हालही मे सोशल मिडिया पर किन्नौर के बहुपति विवाह प्रथा के बारे मे विवादित ब्यान दिया था।ऐसे मे ज़िला के विभिन्न ग्राम पंचायत के महिला जनप्रतिनिधियों ने इस संदर्भ मे वीरवार दोपहर 2 बजे रिकांग पिओ मे DC किन्नौर अमित शर्मा व SP किन्नौर अभिषेक एस को ज्ञापन सौपा है।और उक्त महिला के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।