बोकारो जिले के चास मुफस्सिल पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापेमारी कर दो जुआड़ियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है।गुरुवार समय लगभग एक बजे बताया गया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने 3 सितंबर को छापेमारी कर मौके से नकदी 10,950 रुपये ओर तश की गड्डी और दो मोबाइल फोन बरामद की ओर मौके से दो जुआड़ियों को पकड़ा गया।आज सभी को जेल भेजा जा रहा है।