विगत दिनो ताल पुलिस को एक आवेदन पत्र प्राप्त हुवा था जिसमे शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एक व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से एन सी सी केंम्प चलाकर नकली फेंक प्रमाण पत्र दिया है,इसका खुलासा तब हुवा जब युवक का एयर फोर्स मे चयन हो गया और उक्त प्रमाण पत्र जांच मे फेंक निकला,उक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर,एक को जेल भेजा,एक रिमांड पर प्रिंटिंग प्रेस सेल।