परबत्ता प्रखंड के विभिन्न गांवों में गंगा नदी का रौद्र रूप अब भी लोगों को डरा रहा है। कहने को तो जलस्तर में कमी हुई है परंतु पड़ेशानियां अब भी बरकरार है। निचले इलाके में तेजी से फैलता गंगा का पानी कई इलाकों को जलमग्न कर चुका है, जिससे आम जनमानस का जीना अब दुभर हो गया है।कोरचक्का और बाबा स्थान में भी दर्जनों घर गंगा नदी में बढ़ती जलस्तर का शिकार हो गए हैं।