कर्वी के भैरोपागा में शराब के नशे में ससुर पुरुषोत्तम ने बहू संगीता पत्नी राजेश के ऊपर हसिया से वार कर दिया जिससे संगीता घायल हो गई।संगीता द्वारा घर के सामने सफाई करने से नाराज ससुर ने उसके ऊपर हसिया से वार किया गया है। वहीं पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का आज सोमवार की सुबह 11:00 बजे सोनेपुर जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराया है।