नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं। गैसड़ी की किसान सहकारी समिति से खाद नहीं मिलने पर किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। प्रभारी निरीक्षक दुर्विजय के आश्वासन पर एक घंटे बाद जाम खत्म हुआ। किसानों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से वे समिति के चक्कर काट रहे हैं। उनका आरोप है कि गरीब किसानों को खाद नही मिल पा रही है।