बीजाडांडी में दुर्गा प्रतिमाओं का ऐतिहासिक विसर्जन, उमड़ा जनसैलाब गगनभेदी जयकारों के साथ माँ जगत जननी को विदाई नवरात्रि का समापन इस वर्ष जिले के बीजाडांडी नगर में इतिहास रच गया। दशहरा पर्व के तीसरे दिन चार अक्टूबर शनिवार को शाम चार माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन चल समारोह इतनी भव्यता, अनुशासन और आस्था के साथ निकाला गया कि न केवल नगरवासी बल्कि पूरे बीजाडा