नागौर जिला पुलिस ने पिछले 1 साल से फरार चल रहे नशा तस्कर पर नकल करने के लिए ₹2500 का इनाम रखा है। नागौर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर नागौर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। गांव के आरोपी शिंभुराम माचरा पर यह इनाम रखा है, सदर थाने में दर्ज नशा तस्करी के मामले में आरोपी फरार है। एसपी ऑफिस ने बुधवार शाम 8:00 बजे प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है।