सुबह लगभग 9 बजे झांसी मिर्जापुर NH 35 में अपने बेटे कालका और दूसरे पुत्र संतोष के साथ, एक बाइक में बैठ कर बटखरा से मऊ जा रही, केकई पत्नी दखिनी निवासी बटखरा थाना रैपुरा अचानक चक्कर खा कर चलती बाइक से नीचे सड़क पर गिर पड़ी, सर में गंभीर चोट आने पर मुह और नाक से रक्त श्राव होने लगा, परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल भर्ती करवाया है।