जामुनढाना गांव में पति की हत्या करने वाली पत्नी को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर 12बजे पति के शव का शाहपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जामुनढाना गांव में गुरुवार को घरेलू विवाद में खुशमा मर्सकोले ने अपने पति मनवारी मर्सकोले की लोहे की नुकीली कलछी से सीने पर वार कर हत्या कर दी।