करवा चौथ के त्यौहार को लेकर नई सराय में बुधवार को महिलाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। करवा चौथ को लेकर, कपड़े और सुहाग के सामान की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी।इस दौरान शकर के अलावा मिट्टी के बने करवा भी जमकर खरीदे गए। ज्योतिषाचार्य हरिचरण भार्गव ने बताया कि, कार्तिक कृष्ण पक्ष की चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी को यह त्यौहार मनाया जाता है।