ज़िला किन्नौर के निगुलसरी समीप सड़क पर बारिश के कारण दलदल बना हुआ है। ऐसे मे मंगलवार सुबह 10 बजे के आसपास राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण द्वारा बड़े बड़े पत्थर,गटके,व क्रशर से लाई सूखा रेता भी बिछाया जा रहा है। ताकि दलदल को सुखाया जा सके। और वाहनों को आवाजाही के दौरान दिक्क़ते न हो।इस काम को NH-5 प्राधिकरण के JE सतीश जोशी की निगरानी मे किया का रहा है।