गांव ईसरथूनी और गोपालपुरा में पिछले तीन दिनों में बंदर ने 10 लोगों को काट लिया है। जिसमें बड़ों से लेकर तो बच्चे भी शामिल हैं बता दे की कुछ दिनों से ईसरथूनी गोपालपुरा में बंदरों से भय बना हुआ है छोटे बच्चे वह बड़े भी घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं। वहीं सूचना पर वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरा लेकर पहुंची और जहां बंदर घूम रहे थे वहां पर पिंजरा लगाया है।