सोमवार की सुबह 8 बजे जब केदारेश्वर मंदिर पर भक्त पूजा पाठ कर रहे थे तभी केदारेश्वर के महंत साकेत गिरी ने सभी भक्तों के सामने प्रण लिया कि वो देश में अमन सुख शांति के लिए आज ही से अनिश्चित कालीन मौन व्रत धारण कर रहे है।उनकी इस प्रतिज्ञा से भक्तों मंदिर पर पूजा पाठ और धार्मिक अनुष्ठान शुरू कर दिए।