गांव टयौंठा में एक युवक पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एचसी तरशेम कुमार व एचसी मनीष कुमार की टीम द्वारा आरोपी टयौंठा निवासी रोहित व मोहना निवासी निशांत को काबू कर लिया गया। थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। दोनो आरोपी अदालत में पेश किए गए, जहां से दोनों आरोपियों का व्यापक पूछताछ लिए 6 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया।