वीरवार दोपहर करीब 3:00 मीडिया से बात करते हुए एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान ने बताया कि परम्परा अनुसार अलग-अलग मंदिरों से पहुंचने वाली सभी देव पालकियां शहर के ऐतिहासिक बड़ाचौक भगवान जग्गनाथ मंदिर परिसर में इकठी होती है इन देव्पलतियों का प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाता है । परंपरा को निभाते हुए आज प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सभी देव पालकियों का विधिव