मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक तलाकशुदा महिला ने आरोप लगाया है कि युवक ने शादी का झांसा देकर न केवल उसे अपनी हवस का शिकार बनाया बल्कि उससे आरोपी ने लाखों की ज्वेलरी और नकदी भी हड़प ली। पीड़ित महिला का आरोप है कि अब आरोपी उसकी हत्या की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने शनिवार को मामले की शिकायत एसएसपी से की है।