भोरे थाना क्षेत्र के दो दुकानों में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दो विधि विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी किए गए समानों को भी बरामद किया गया है। सोमवार की दोपहर एक बजे मिले जानकारी के मुताबिक एक जनरल स्टोर और एक हार्डवेयर की दुकान में चोरी हुई थी।