सोनो थाना क्षेत्र के भीठरा गांव में जमीन विवाद में सोमवार की रात 9 बजे के करीब दो पक्षों के बीच मारपीट हो गया। इस मारपीट में एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। जिसे मंगलवार की दोपहर 1 बजे इलाज के लिए तीनों को सदर अस्पताल लाया गया। घायल की पहचान भीठरा गांव निवासी यशोदा देवी (35) वर्ष अर्चना कुमारी (8) वर्ष इंदु देवी (35) वर्ष के रूप की गई है।