महाराष्ट्र एटीएस ने खंडवा में सिमी से जुड़े पूर्व के कनेक्शनों की फिर से पड़ताल शुरू कर दी हैं। एटीएस को इनपुट मिला तो वह खंडवा पहुंची और यहां के चार युवकों से पूछताछ की। इनमें एक सिमी के पूर्व जिलाध्यक्ष और भोपाल जेल ब्रेक कांड में मारे गए अकील खिलजी का बेटा भी शामिल था। एटीएस ने पूछताछ करके चली गई। इधर, जानकारी बुधवार दोपहर 2 बजे के लगभग मिली है।